ब्लॉक पल्हना आजमगढ़ इस चिल्लाती हुई गर्मी में नदी तालाब नहर मे पानी ना रहने के कारण सभी जानवर प्यास से इधर-उधर तड़प रहे हैं पानी ना मिलने के कारण कई किलोमीटर तक वह भ्रमण करने पर मजबूर है कई जानवर तो पानी के कारण तड़प कर मर गए और कई मर रहे हैं कहीं-कहीं तो पक्षियों को भी मरा हुआ देखा गया है कुत्तों का तो यह हाल है कि वह गर्मी से व्याकुल होकर बकरियां आवारा पशु वह इंसानों को भी काट खाने के लिए दौड़ रहे हैं किसानों के धान के बेहन को भी बर्बाद कर रहे हैं इसमें तो नहर के कर्मचारियों को नहर में पानी छोड़ना अति आवश्यक है लगभग सभी गांव के ग्राम प्रधान सुंदरीकरण के नाम पर पोखरी की इस कदर खुदाई करवाते हैं कि कोई जानवर पानी पीने के लिए जाए तो वह वापस चलाएं अगर गलती से कोई उसमें पानी पीने के लिए चला भी जाए तो उसमें से निकल नहीं पाएगा पोखरी का सुंदरीकरण करा के प्रधान पोखरा अपने कबजा में कर ले रहे हैं
जून की गर्मी इंसानों के साथ -साथ जानवर भी परेशान
In