सुल्तानपुर
अम्बेडकर नगर के शुभेच्छा मैरिज हाल रतनपुर बाईपास अकबरपुर में अमित कुमार पुत्र श्री राजेश कुमार निवासी ग्राम मुरादाबाद बरामदपुर पोस्ट मखदूम बरामदपुर जिला सुल्तानपुर ने शिल्पा गौतम सुपुत्री कमलेश कुमार ग्राम बनवा पोस्ट दोस्तपुर जिला अंबेडकर नगर ने 2 अक्टूबर को बौद्ध रीति रिवाज से विवाह कर के नए जीवन को प्रारंभ किया ।यह शादी बौद्ध धम्म रीति रिवाज के माध्यम से बौद्ध भिक्षु की उपस्थितिमें संपन्न हुई। इस शादी में वर एवं वधू पक्ष के लोगों के बीच में तथागत बुद्ध एवं भारत रत्न बाबा साहब बीआर अंबेडकर को साक्षी मानकर पिता कमलेश कुमार ने अपनी पुत्री शिल्पा गौतम को वर अमित कुमार पुत्र राजेश कुमार के हाथों में अपनी पुत्री का हाथ देकर पाणिग्रहण संस्कार कराया तथा पंचशील का भंते के द्वारा उच्चारण करा कर समस्त उपस्थित गणमान्य को साक्षी मानकर नए जीवन का शुरुआत किया। इस शादी समारोह में वर पक्ष की तरफ से कमलेश कुमार प्रवक्ता गणित ,मनोज कुमार आर्टिस्ट, प्रमोद कुमार सहायक अध्यापक ,पंकज कुमार गणित अध्यापक ,विकास गौतम उत्तर प्रदेश पुलिस ,प्रवेश कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस, विशाल, रवि विपिन आकाश पवन अविनाश साहिल, आलोक, अंश, समर एवं बरात पक्ष से ग्रामवासी उपस्थित रहे तथा कन्या पक्ष की तरफ से पिता कमलेश कुमार , मां,भाई अमित कुमार ,मामा बुद्धिराम पेंटर, मौसा मौसी, मामी, भाई, बहन एवं रिश्तेदारों की उपस्थिति में शादी का संस्कार संपन्न हुआ।
के .मास न्यूज़ नेटवर्क ,सुल्तानपुर