चन्दौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में भारतीय पार्टी जनता पार्टी द्वारा अमृत महोत्सव अभियान कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा (200.-250 )श्री मंगल जी (प्रचारक आर एस एस चंदौली) तथा श्री नंद लाल यादव( ,प्रधानाचार्य )चंद्रकांता विद्यालय नवगढ़ संयुक्त देख रेख में स्कूल से समय 13:15 बजे निकल कर ग्राम बटृउआ होते हुए ग्राम रिठिया के शहीद जवान बच्चा लाल यादव के माता हीरावती देवी एवं शहीद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया तथा बताया गया कि यह कार्यक्रम देश के शहीद जवानों सम्मान में किया जा रहा है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वीरेंद्र साहनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा दीपक गुप्ता प्रतिनिधि ग्राम प्रधान बागी रमेश कुमार, अध्यापक अवधेश यादव ,आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल कि रिपोर्ट
In