बदली पी०जी०कॉलेज में 2022 के पूर्व दिवस पर बी०एड के छात्रों ने किया भव्य कार्यक्रम का आयोजन

0
262

कादीपुर 31दिसं/बदली पी०जी० कॉलेज अमरेथू डंडिया कादीपुर में बी०एड के छात्रों ने नव वर्ष के पूर्व दिवस पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जिसमें प्राचार्य डॉ रमाकांत वर्मा उप प्राचार्य डॉ गरुण उपाध्याय प्रशासनिक अधिकारी डॉ प्रदीप यादव ,डॉ दयाशंकर ,डॉ आकृति,डॉ प्रजापति एवम बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष बृजबाला सिंह ,प्रवीण भास्कर तथा बी०एस०सी विभाग के दीपेंद्र कुमार ,अरुण सिंह, विकास कुमार बी०ए० विभाग के अशोक कुमार, सोनम सिंह,किरण यादव,अजय प्रताप सिंह ,कृष्ण कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे । जिसमे प्राचार्य जी के द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम का उदघाटन किया और कार्यक्रम में छात्राध्यापिक सृष्टि ने स्वागत गीत के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की और शफ़क़ खातून, सरिता मौर्य, आदि बच्चों ने भी इस कार्यक्रम पर फोकस डाला। कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In