पंजाब :पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भगवंत मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आमंत्रित किया है. वह दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो करेंगे.इससे पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से मुलाकात की.मालूम हो कि भगवंत के नेतृत्व में पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्य की 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं, कांग्रेस को 18, SAD+ को 4, भाजपा+ को 2 और अन्य के खाते में सिर्फ 1 सीट आई. बता दें कि राज्य में बहुमत का आंकड़ा 59 है.
आप पार्टी पंजाब में प्रचंड जीत के बाद भगवंत मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
In