चंदौली/लखीमपुर कांड और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह समाजवादी पार्टी के आक्रोशित नेता व कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर सरकार का विरोध कर रहे हैं। सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय में चकिया तिराहे पर जाम लगा दिया है। मौके पर एडिशनल एसपी, सीओ के नेतृत्व में पुलिसकर्मी तैनात कर दिया गया है।पूर्व सांसद रामकिशुन ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही पर उतारू हो गई है। किसानों के आवाज को सरकार दबाने का काम कर रही है। किसानों को गाड़ियों से रौंदा जा रहा है। कहा कि लखीमपुर में जिस तरह की घटना हुई है। वह निंदनीय है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी की गई है। इसको लेकर के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर हैं। यदि उनको रिहा नहीं किया गया तो आंदोलन तेज होगा।
के मास न्यूज
किसानों की हत्या से भाजपा का चेहरा बेनकाब :रामकिशुन
In