ट्रक की चपेट में आने से भाई बहन की मौत

0
128

उत्तर प्रदेश , चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर बुधवार की सुबह बाइक से मुगलसराय से चंदौली की ओर जा रहे सगे भाई बहन की ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रक चालक फरार हो गया मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुगलसराय के कसाब महाल के निवासी आफताब (32) अपनी बहन शमा बानो (40) को अपनी बाइक पर बैठाकर चंदौली की ओर जा रहे थे. उसी के दौरान पंचफेड़वा एसआरवीएस विद्यालय के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई कुछ लोगों का कहना है कि वहां बने ब्रेकर पर फिसल गई जिससे दोनों भाई बहन हाइवे पर गिर पड़े जबकि बाइक दूसरी ओर गिरी तथा पीछे तेज रफ्तार से आ रही ट्रक दोनों को कुचलते हुए आगे निकल गई जिससे दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया वहीं दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतको के परिवार में कोहराम मच गया.

के मास न्यूज

In