17 सितम्बर को वलीपुर में गरजेंगे कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

0
18

 

 

सुलतानपुर

बल्दीराय ब्लॉक सभागार में एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने की।बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इसौली विधानसभा क्षेत्र के वलीपुर बाज़ार खेल मैदान में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ और हज विभाग) की होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियाँ रहीं।ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि यह जनसभा ऐतिहासिक होगी और इसमें भारी संख्या में लोग शामिल होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक गाँव और वार्ड स्तर पर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएँ।बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि 17 सितम्बर की जनसभा को अभूतपूर्व बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकी जाएगी।बैठक में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश सचिव मध्यांचल नीलेश यादव,प्रधान बिजेंद्र तिवारी उर्फ बहादुर, शिवम श्रीवास्तव, प्रधान संदीप यादव, प्रधान हजारी लाल साहू, प्रधान बजरंग सिंह, प्रधान शिव सिंह, प्रधान कमाल खान, प्रधान सुरेश प्रजापति, प्रधान देवेंद्र सिंह, प्रधान रोहित सिंह, प्रधान मोहम्मद सम्मू, प्रधान करिया यादव, प्रधान दुर्गेश सिंह, गया प्रसाद जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य नंद किशोर कनौजिया, बीडीसी भुलई, बीडीसी गूंगे, बीडीसी हरि कृष्ण शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one + fourteen =