नीलगाय से टकराई कार, गाड़ी का टूटा अगला हिस्सा, बाल बाल बचे यात्री

0
8

 

 

 

दोस्त पुर /सुलतान पुर

 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा टला।शुक्रवार शाम माइल स्टोन 139.500 के पास इनोवा क्रिस्टा UP 53 CL 3609 नीलगाय से टकराई।गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त,लेकिन सभी यात्री सुरक्षित।गाड़ी चला रहे थे अरविंद कुमार निवासी वरासतपुर गोरखपुर। उनके साथ बनमली कौशिक हुमायूंपुर गोरखपुर और शिवकुमार शर्मा वरासतपुर गोरखपुर मौजूद थे।ये सभी इलाहाबाद से गोरखपुर लौट रहे थे।सूचना पर सुरक्षा अधिकारी कपिल देव सिंह यादव व सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ पांडे टीम के साथ मौके पर पहुँचे।नीलगाय की टक्कर में उसकी मौत हो गई।

 

के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × five =