चकरघट्टा थानाध्यक्ष ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

0
138

चन्दौली / नौगढ़ चंदौली जिले के तेजतर्राक पुलिस विभाग के अफसर दीनदयाल पांडे अपने कार्यशैली के लिए पूरे प्रदेश में विख्यात है ।जहां भी रहते हैं अपराधी उसे थरथर कांपते हैं और गलत कार्य करने वाले अपना रास्ता बदल लेते हैं ।उसी क्रम में चकरघट्टा थानाध्यक्ष के द्वारा समय-समय पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाता है ।जिससे गलत कार्यो में लगे लोगों की धरपकड़ की जा सके ।पुलिस के द्वारा देउरा ,आठवां एवं मझगावा नर्मदापुर आदि स्थानों पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया ।इस दौरान हर आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति की कड़ाई से पूछताछ की गई ।उनके वाहनों को चेक किया गया एवं समय से अपने घर परिवार में पहुंचने के लिए समझाया गया ।बेवजह सड़क पर ना घूमने के लिए उन्हें हिदायत दी गई ।ठंड को देखते हुए पुलिस लोगों को ठंड से बचने के लिए भी जागरूक कर रही है ।खास तौर से बच्चों को पुलिस के द्वारा घर पर रहने की सलाह दी गई ।जगह-जगह पुलिस ने जांच अभियान चलाया जिसमें पुलिस के जवान काफी सक्रियता के साथ अपने कार्य को अंजाम दे रहे थे ।
संवाददाता
राज कुमार पाल
नौगढ़ चंदौली

In