चंदौली/दोस्तों के साथ नहाने के लिए लगाया छलांग फिर ऊपर नहीं आया युवक नहीं मिला शव,पुलिस छान-बिन कर रही है 

0
484

अलीनगर- थाना क्षेत्र के कैली गंगा घाट पर स्नान करते समय गंगा में डूबने से किशोर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों के माध्यम से शव को खोजने में जुटी है।बताया जाता है कि गाजीपुर जनपद के परेवा गांव निवासी 16 वर्षीय अंकित दो महीने से अपनी बहन के घर आया हुआ था।उफनाई गंगा के तेज प्रवाह में अंकित अपने दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए छलांग लगा दी।देखते ही देखते किशोर डूबने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक गंगा के तेज प्रवाह में डूब गया।जानकारी होते ही गाव के दो दर्जन युवकों ने कूदकर उसे खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। सूचना पर कानूनगो अनिल कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर अलीनगर संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से किशोर के शव की
में जुट गयें /
के मास न्यूज सतीश कुमार सिंह

In