अराजक तत्वों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय, की खिड़की व अन्य चीजों को तोड कीमती सामान चुरा ले गए

0
316

 

खेतासराय (जौनपुर)

थाना खेतासराय अंतर्गत कलापुर गांव में कुछ अराजक तत्वों द्वारा विद्यालय की खिड़की तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है आपको बता दें कि विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि दोनों विद्यालयों में लगभग 600 छात्र / हैं लेकिन इस गाँव के कुछ अराजकतत्वों द्वारा कुछ न कुछ तोड़ – फोड व चोरी की घटना आय दिन अंजाम दिया जाता है पचास मा ० वि० का रैम्प तोड़कर उसका लोटा , एक दरवाजे का तथा किचेन रूम का जगला तोड़कर उसमें रखा दो लोहे क जंगला उठा – ले गये । इसके साथ विद्युत का तार काटना समरसेबल का तार काटना लगातार चल रहा है । ये खोलकर उठा ले जाते हैं । प्रा ० वि ० कलांपुर के टंकी द्वारा जितनी टोटी लगी भी उसे भी निकाल ले गये शौचालय का ताला तोड़कर उसको गन्दा किया जाता। विद्यालय में सुरन्दरीकरण हेतु जो फूल , पौधे लगाये जाते उसको उखाड़ ले जाते हैं
जिसकी सूचना ग्राम को कई बार दिया । लेकिन फिर भी वह कौन लोग है इसका पता नहीं लग पाता है ।
कई बार इस प्रकार से हो चुका है।
लेकिन इस बार विद्यालय ने रखे समान को भी चुरा के गए है ।जिसकी सूचना पुलिस दी गई है और जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।

पत्रकार विजय कुमार की रिपोर्ट

In