मुफ्तीगंज जौनपुर ।सोमवार को सीएचसी मुफ्तीगंज में अत्यधिक भीड़ का सामना कर्मचारियों को करना पड़ा । डॉक्टर भी परेशान नजर आए लेकिन पुलिस की व्यवस्था मुकम्मल रही और सीएचसी अधीक्षक श्रवण यादव ने कहा आप लोग शांति बनाए रखे टीकाकरण सभी का होगा और 1100 लोगो का रिकार्ड टीकाकरण किया गया । जिसमें सरेमू, हनुवाडीह, कोतवालपुर, नैपुरा , रामपुर , इटैली , गद्दोपुर , ओझाइनिया आदि गांवों के लोगो जिसमे महिलाएं भी थी, टीकाकरण किया गया ।सीएचसी के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी परिश्रम कर टीकाकरण किये ।
संवाददाता जौनपुर
अनिल आर्या
In