सोनभद्र शिक्षा क्षेत्र नगवां के प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर में सरकारी अध्यापक की मनमानी से परेशान आदिवासियों ने किया प्रदर्शन अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है अभिभावक सरकार में बैठे लोग शिक्षा के लिए लाख दावा करले लेकिन सोनभद्र के विकास खण्ड नगवां के शिकार पुर प्राथमिक विद्यालय का हाल बेहाल है विद्यालय पर दो अध्यापकों कि तैनाती है लेकिन एक ही अध्यापक के सहारे बच्चों का है भविष्य वहां मौजूद शिक्षा मित्र राणा प्रताप सिंह ने बताया कि प्रा 0 वि 0 शिकार पुर तैनात राकेश कुमार गुप्ता सर मही ने में एक या दो ही दीन आते हैं और पुरे महीने का हस्ताक्षर बना देते हैं अगर उनके अनुपस्थिति में कोई अधिकारी आता है उनको अनुपस्थिति करता है तो आने के बाद उपस्थित रजिस्टर को अधिकारीयो के हस्ताक्षर को काटकर अपना हस्ताक्षर कर देते जटा शंकर प्रभारी ने बताया की हमको अतिरिक्त चार्ज मिला है शिकार पुर का भी मिला है हम अपना काम करते रहते हैं राकेश कुमार गुप्ता इतना मनबढ़ है कि कुछ भी कहने पर फंसाने का धमकी देता रहता है विद्यालय परिसर में ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण कैलाश बहादुर ने बताया की यहां जो भी अधिकारी आते हैं केवल अपना जेब भरने के लिए आते कार्य वाही के नाम पर कुछ नहीं होता राकेश गुप्ता पुरा महीना गायब रहते हैं कुछ भी पुछने पर हम लोगों को मुसहर समझ के धमकाते रहते है A B S नगवां बृजेश कुमार से इस संबंध में कुछा गया तो बताए की एसी कोई बात नहीं है अगर ऐसा है तो कार्यवाही की जाएगी शिक्षकों पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारीयों का कोई शासन नहीं चलता आप को बता दें कि कुछ लोगों का मानना है ब्लांक नगवां में राकेश कुमार गुप्ता जहां भी रहे हैं जैसे देवदार बैजनाथ हर जगह कुछ न कुछ कारनामा किऐ है अधिकांश क्षेत्र पहाड़ी इलाकों में जहां पर आदी वासी बन बासी अनुसूचित अनुसूचित जनजाति के लोग अधिकांश लोग निवास करते उनके बच्चों कि शिक्षा राम भरोसे चलती है मुसहर बस्ती के लोग प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र से मांग किया की हमारे बच्चों के साथ शिक्षा से खिलवाड़ करने वालो की जांच कराकर कठोर कार्यवाही करते हुए दुसेरे अध्यापक की नियुक्ति करे प्रर्दशन करने वाले कैलाश बहादुर राजेश अशोक शान्ति देवी प्रभावित देवी आदि लोग उपस्थित थे
सरकारी विद्यालय में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़,चिंतित अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
In