स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाता नजर आया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

0
100

जौनपुर/गौराबादशाहपुर का एक ऐसा अस्पताल जहां सरकार स्वच्छ भारत अभियान पर करोड़ों के खर्च होने के बावजूद भी सरकार अंगूठा दिखाता नजर आया l आपको बता दें कि यह तस्वीरे गौराबादशाहपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां पर स्वच्छ भारत अभियान का इतना असर पड़ा की अस्पताल की सफ़ाई को लेकर बेड से चादर तो साफ हो गई पर धूल नही जी हा अपने सही सुना क्योंकि स्वच्छता पर अस्पताल के कर्मचारियों का इतना ध्यान होता है की मरीज भी इतने साफ बेड पर सोता है कि बेड की धूल मिट्टी तक को हमारे कैमरे ने तो कैद कर लिया पर कर्मचारियों तक निगह न पहुंच सकी l और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अस्पताल में मरीज तो होता है पर चादर नहीं होती क्योंकि चादर बेड पर फैलाए नहीं बल्कि फेंकी हुई होती जिसके कारण मरीज इहाज भी को धूल मिट्टी से भरे बेड पर ही होता l
लेकिन फिलहाल धूल मिट्टी के कण इतने छोटे होते हैं कि शायद वापस न दिखाई देता लेकिन यहां पर दवा लेने आए मरीज भी बिना मास के ही होते हैं फिलहाल यह तो अद्भुत क्षमता है पर क्या इन सब पर अस्पताल के कर्मचारियों किन नजरें नहीं पड़ती है या फिर वह सरकार के नियमों का कोई फर्क नहीं पड़ताl शायद इसीलिए इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को भी इन सभी चीजों को लेकर कोई फर्क नहीं पड़ता नहीं तो इतनी बड़ी लापरवाही नहीं होती l
सब ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम की एक रिपोर्ट

In