दोस्तपुर/सुल्तानपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे “वोट चोर गद्दी छोड़” विरोध प्रदर्शन से पहले ही पुलिस सतर्क हो गई है। एहतियातन गुरुवार रात से ही जिले के कई कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया गया।हाउस अरेस्ट किए गए नेताओं में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, सुब्रत सिंह सनी, पीसीसी सदस्य वरुण मिश्र और हामिद राईनी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।वहीं,कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। उनका कहना है कि लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है और जनता की समस्याओं को उठाने पर सरकार उन्हें रोक रही है।
के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर
In