उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार (3 जुलाई) को सत्संग में हुई भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा इस हादसे में अब तक 35 लोगों के घायल होने की खबर है. भगदड़ के कारण हुए हादसे में जिन 121 लोगों की जान गई उनको लेकर जानकारी सामने आ गई है. पुलिस ने इस हादसे में मृतकों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है.
आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस अपने एक्शन मोड में है. इस हादसे के पीछे की वजह जानने के लिए पुलिस लगातार जुटी हुई है. उन सभी कारणों का पता लगाया जा रहा है जिसकी वजह से सत्संग के पंडाल में भगदड़ की स्थिति पैदा हुई. इस हादसे में अब तक की सबसे बड़ी वजह सामने आई है, आयोजन की परमिशन लेने की प्रक्रिया में लापरवाही बरतना. पुलिस इस मामले को लेकर सत्संग के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है.
देखे लिस्ट
In