ब्लॉक चौराहे पर राकेश होटल पर हुआ विवाद, व्यापारियों में आक्रोश
सुलतानपुर
बीती रात सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर ब्लॉक चौराहे के समीप स्थित राकेश होटल पर उस समय हंगामा मच गया जब दो अज्ञात युवक भोजन करने पहुंचे और भोजन के पैसे को लेकर विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि होटल मालिक से कहासुनी होने लगी। स्थिति को संभालने के लिए थाने के सिपाही गोला और स्थानीय व्यापारी मन्नू सेठ मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव की कोशिश की। इसी दौरान सिपाही गोला द्वारा एक युवक को थप्पड़ मार देना हमलावरों को नागवार गुजरा और वे बेकाबू हो गए। हमलावरों ने होटल में रखी स्ट्रिंग पट्टी से सिपाही गोला और मन्नू सेठ पर हमला बोल दिया, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर तीन की संख्या में बाइक से सवार थे और भागते समय जान से मारने की धमकी दे गए। घटना की जानकारी सुबह लोगों को हुई तो पूरे कस्बे में आक्रोश की लहर दौड़ गई। व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। व्यापारी नेता मन्नू सेठ ने बताया कि यदि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो व्यापारी वर्ग सामूहिक रूप से दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। सीओ कादीपुर विनय कुमार गौतम ने बताया कि घटना गंभीर है। हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
के मास न्यूज सुल्तानपुर