योगी सरकार के बार- बार चेतावती के बावजूद सुधारने को तैयार नहीं बिजली विभाग

0
90

नौगढ़ / चन्दौली -योगी सरकार के बार- बार चेतावती के बावजूद सुधारने को तैयार नहीं है ।उसी का परिणाम है कि बरवाडीह ग्राम सभा में ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के सक्षम अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाया गया जर्जर तार को हटाने के लिए पर उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया ।जिसके कारण वहां के अजोरिया नामक महिला के दो मवेशी बिजली के तार टूट कर गिरने के कारण उसके चपेट में आ गए और तत्काल उनकी मृत्यु हो गई ।जिसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर महिला के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया ।ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने बिजली के कर्मचारियों को बहुत कोसा और ग्रामीण आक्रोशित हो कर बिजली विभाग के कर्मचारियों खिलाफ नारेबाजी करने लगे और उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।ग्राम प्रधान एवं निरजन,शिव शंकर ,रामचंद्र आदि ग्रामीण मौजूद थे ।
संवादाता :
राजकुमार पाल
नौगढ़ चंदौली

In