स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जनसंपर्क कर अधिक से अधिक बच्चों का विद्यालय में कराएं नामांकन

0
162

चंदौली : मा0 मुख्यमंत्री जी उ0 प्र0 के निर्देशानुसार प्रदेश भर में स्कूल, चलो अभियान का शुभारंभ 04 अप्रैल, 2022 से शुरू हो गया है, शिक्षा की गुणवत्ता, अध्यापकों की समय से उपस्थिति, मीनू के अनुसार भोजन एवं विद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं कायाकल्प सहित अन्य कार्यो का जायजा लेने जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह आज प्रातः 9:30 बजे तहसील चकिया अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पूरवा का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता एवं अन्य चलाये जा रहे शिक्षा से संबंधित जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बच्चों से गिनती- पहाड़ा सुना, जोड़-घटाना करवाया इसके अलावा बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा पढ़ने के साथ खेलने से शारिरीक एवं मानसिक शक्ति मजबूत होती है। जिलाधिकारी ने बच्चों से पूछा कि बड़े होकर क्या करोगे तो कोई डॉक्टर, इंजीनियरिंग कहा अन्य बच्चों ने भी अपनी-अपनी बात कही। जिलाधिकारी ने बन रहे मध्यान भोजन की गुणवत्ता देखी एवं मीनू के अनुसार भोजन बनवाने के निर्देश प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान को दिए। जिलाधिकारी ने कहा रसोइयों की मानदेय समय से दिया जाना सुनिश्चित हो। परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर गुणवत्ता देखी इसके साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में स्थित विद्युत खम्भे को हटवाने के लिये जिलाधिकारी ने मौके पर एक्स.ई. एन. विद्युत को तत्काल निरीक्षण कर समुचित कार्रवाई के साथ हटवाने के निर्देश दिए। टॉयलेट, बाथरूम का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पानी टंकी की सप्लाई की जानकारी ली। विद्यालय परिसर में जर्जर पुराना कक्ष को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए गिराने/ध्वस्त कराने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहां कि अधूरा निर्माण कार्य को जल्द पूरा करा लिया जाय।

           उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाए। कहा कि विद्यालय में पेयजल, टॉयलेट, स्मार्ट क्लास और फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित हो। इसके साथ ही सभी बच्चों की यूनिफॉर्म और जूते-मोजे की व्यवस्था,  मध्यान भोजन गुणवत्तापूर्ण बच्चों में वितरित हो।

    ब्यूरो रिपोर्ट – साजू थॉमस, चंदौली

In