शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग लाखों के राशन, बाइक और सामान जल हुआ ख़ाक

0
142

कादीपुर/सुलतानपुर जिले के कादीपुर तहसील के अंतर्गत खालिसपुर गोपालपुर में आज दिनांक 18/04/2023 को लगभग 12 बजे के आस पास घर के उपर से 11000 वोल्टेज का तार लगा जिसमें हवा चलने से तारो के शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई जिसमें 2.5 लाख के के आस पास का सामान जल कर राख हो गया। रमा शंकर पुत्र सीताराम ग्राम खालिसपुर गोपालपुर, सूरापुर के पास का गांव है जब तक लोग फायर ब्रिगेड को फोन करके सूचना देते उतनी देर में घर जल कर खाक हो गया जिसमें ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया और गांव के लोगो ने आग बुझा दिया जिसमें 5 टखत , साइकिल, सुपर स्प्लेंडर हीरो बाइक, गेहूं, सरसों, धान आदि सामान जल कर राख हो गया। जिसमें घर गांव के किनारे पर रहने से और किसी के घरों का नुकसान नही हुआ। आए दिन इस तरीके की घटनाएं हो रही हैं

केमास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In