चन्दौली जनपद के चकिया विधानसभा में कहते हैं कि राजनीति में ना तो कोई स्थाई मित्र होता है और ना ही कोई शत्रु इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए बसपा शासनकाल में विधायक रहे जितेंद्र कुमार एडवोकेट समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए बसपा द्वारा अनुशासनहीनता वह पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट के सपा जॉइन करने से राजनीतिकों में सरगर्मी तेज हो गई है।
आपको बताते चलें कि पूर्व में हुए चुनावों में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार करने व अनुशासनहीनता के आरोप में उक्त विधायक को बसपा पहले ही निष्कासित कर चुकी है जिसके बाद उनके सपा में शामिल होने पर मुहर लग गई है आज 7 अगस्त को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करने की खबरें लगातार मिल रही है।
आपको बताते चलें कि जिला पंचायत के चुनाव में पूरा जोर लगाने के बाद भी समाजवादी पार्टी की जमानत जप्त हो गई थी 14 जिला पंचायत सदस्यों के जीतने के बाद भी समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को 5 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था जिसके बाद पार्टी मैं पूर्व विधायक के शामिल होने से पार्टी की नैया किस प्रकार पार हो सकती है यही देखना है वहीं समाजवादी पार्टी के कट्टर समर्थकों में भी जितेंद्र एडवोकेट के सपा में शामिल होने से द्वंद् की स्थिति उत्पन्न हो रही है अब देखना यह है कि समाजवादी पार्टी के नेता इस प्रकरण पर क्या रुख अख्तियार करते हैं।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट