अलीनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर राम प्रकाश चौहान, कैसे हुआ गिरफ्तार

0
99

चंदौली जनपद के अलीनगर थाना पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पचफेड़वा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है।
अलीनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सैयदराजा थाना क्षेत्र के रहने वाले और गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त राम प्रकाश चौहान को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। राम प्रकाश चौहान के ऊपर अलीनगर थाना क्षेत्र में 5 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने के मास न्यूज को बताया कि यह अपराधी सैयदराजा थाना क्षेत्र के रघुपट्टी डिलिया का रहने वाला है और कई दिनों से अलीनगर पुलिस को इसकी तलाश थी। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तब गिरफ्तार किया जब वह कहीं और भागने की फिराक में था।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल

In