नव वर्ष की पूर्व संध्या मिला अंधेरों का उपहार , बकायेदारों का बिजली विभाग काट गए तार

0
73

 

जौनपुर-

31 दिसम्बर की शाम जहा हर कोई धूम धाम से नव वर्ष की तैयारी में जुट जाता है और कुछ ना कुछ उपहार या कार्ड देकर लोगों को शुभकामनाएं देता है तो वहीं जौनपुर के देवकली पावर हाउस अंतर्गत लपरी गांव में विद्युत विभाग ने 31 दिसम्बर का तोहफा दिया वह भी तार काट कर  जी हा अपने बिलकुल सही सुना
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ग्रामीणों का कहना है कि बिजली का बिल जमा ना होने के कारण विद्युत विभाग द्वारा लगभग 3:40बजे ट्रांसफॉर्मर से मेन तार काट गए जिसको लेकर ग्रामीणों ने जहा एक तरफ नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुए इस प्रकार के कार्य से विद्युत विभाग पर नाराजगी जाहिर की है तो वहीं तरह तरह की चर्चा भी कर रहे है ।

नहीं आया कभी बिजली का बिल

ग्रामीणों का कहना है कि अगर तार काटना ही था तो विद्युत विभाग को एक बार सूचना देना चाहिए था और आज तक विद्युत विभाग के किसी भी कर्मचारी ने कभी भी कोई बिजली का बिल घर तक ना तो भेजा और ना ही कोई लाकर दिया जिससे किसी को अपना बिल ही नहीं पता तो वह जमा कितना करे और ना ही मीटर की शिकायत करने पर कोई कार्यवाही की गई यहां तक की फ्यूज भी जल जाने पर ग्रामीणों द्वारा चन्दा जुटाकर देने पर लाइनमैन द्वारा जोड़ा जाता था जो कि नहीं होना चाहिए जैसे अनेकों सवाल कर रहे हैं तो वहीं आज अचानक बिना किसी सूचना के विद्युत विभाग के द्वारा तार काट लें जाने से ग्रामीण काफी चिंतित हैं ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight + three =