चकिया वार्ड नंबर 5 स्थित सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से करवाया मुक्त

0
95

चकिया,चन्दौली सरकारी भूमि पर वर्षों से काबिज अतिक्रमणकारियों पर हो रही लगातार कार्यवाही के क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व नगर प्रशासक प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर चकिया वार्ड नंबर 5 स्थित सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त करवाया गया है।मुख्य मार्ग पर स्थित उक्त भूमि व्यवसायिक दृष्टिकोण से काफी अहमियत रखती है,जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।जिस पर नगर पंचायत चकिया द्वारा दुकानों आदि का निर्माण करा कर रोजगार सृजन के साथ-साथ नगर पंचायत की आय में वृद्धि हो सकेगी।
आपको बता दें कि चकिया तहसील क्षेत्र की ज्यादातर सार्वजनिक व सरकारी भूमियों पर अवैध अतिक्रमण कार्यों का कब्जा है।जिनके खिलाफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।उसी के क्रम में आज चकिया नगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर अवैध अतिक्रमण को गिरा कर उक्त भूमि को नगर पंचायत के सुपुर्द किया गया है।

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, कोतवाल राजेश यादव नगर पंचायत के कर्मचारी गण वह भारी संख्या में पुलिस व आम नागरिक मौजूद रहे। चकिया ब्लाक संवाददाता दीपक कुमार

In