बल्दीराय /सुल्तानपुर
हलियापुर थाना समाधान उपजिलाधिकारी मंजुल मंयक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें राजस्व संबंधित चार शिकायतें आई जिन्हें निस्तारण हेतु राजस्व निरीक्षक अब्दुल हमीद को सौंपते हुए उपजिलाधिकारी मंजुल मंयक ने समायावधि में निस्तारण करने का सख्त निर्देश दिया।इस अवसर पर थाना प्रभारी तरुण पटेल ,लेखपाल ओमप्रकाश, वंदन कुमार, ओमकार मौर्य,नामवर सिंह सहित शिकायतकर्ता मौजूद रहे। वहीं बलदीराय थाना समाधान दिवस थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें बारह शिकायतें आई जिनमें से तत्काल प्रभाव से दो का निस्तारण किया गया शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारित हेतु सौंपी गई।धनपतगंज थाना दिवस में फरियादियों के समस्यायों का यथासंभव तुरन्त समाधान किया गया ।बाकी शिकायत पत्रों को समयावधि के अंदर निस्तारण का आदेश दिया गया ।
वास्तविकता तो यह है कि अधिकारियों द्वारा फरियादियों के समस्याओं के निस्तारण हेतु ,शिकायतपत्र पर लिखकर अग्रेषित तो कर दिया जाता है किंतु उसके बाद पीड़ित के समस्या का निस्तारण होने में सालों लग जाता है। फल स्वरूप क्षेत्र में अनेक “बड़ेविवाद”बन जाते हैं ।जिनके जिम्मेदार वह भ्रष्ट अधिकारी /कर्मचारी होते हैं जिन्होंने मामले को सेटिंग गेटिंग अथवा किसी प्रभाव के चलते लटका देते हैं। और शासन की पीड़ितों को न्याय दिलाने की मंशा धरि की धरी रह जाती है।
के मास न्यूज सुल्तानपुर