पति -पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने पत्नी की हत्या

0
906

 

सराय ख्वाजा (जौनपुर)

  • जनपद जौनपुर के थाना सराय ख्वाजा अन्तर्गत रामपुर गांव में पति – पत्नी के बीच पैसों को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा की पति ने पत्नि की जान ले ली ।
    मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि जमालपुर निवासी सोनम 19(वर्ष) का प्रेम विवाह पास के ही गांव रामपुर के आकाश गौतम( 21वर्ष )लगभग एक वर्ष पूर्व हुआ था । अभी आठ दिन पहले ही सोनम की डिलीवरी हुई । एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन पति आकाश आए दिन नशे की हालत में पैसों को लेकर पत्नी से विवाद करता था जिसको लेकर मामला आज इस कदर बढ़ा कि पति आकाश की कहर के आगे सोनम को जान से हाथ धोना पड़ा।और 8दिन की  बच्ची के सर से मा का साया तक उसके ही निर्दई पिता ने छीन लिया ।
    ग्रामीणों का कहना है कि वह आए दिन विवाद करता रहता था तो वहीं मृतिका के पिता का कहना है कि जब मामले की सूचना उन्हें मिली तो आकाश मौके पर था और उसने यह भी कहा कि उसने ही मारा है । लेकिन पुलिस को मौके पर पहुंचने से पहले ही ससुराल के सभी लोग मौके से फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  ।
  • पत्रकार  सोनू बौद्ध की रिपोर्ट
In