दोस्त पुर/अखंड नगर
कादीपुर विधानसभा 191भाजपा विधायक राजेश गौतम व लोकसभा 38 सुलतानपुर सांसद संजय मेनिका गांधी सात साल में नहीं बनीं सड़क
ग्रामीणों ने किया लोक चुनाव 2024 का बहिष्कार रोड़ नहीं तो वोट नहीं
जनता में भारी आक्रोश सकैडो की संख्या में उतरे सड़क पर आम जनमानस आने जाने में बन गए बड़े बड़े गड्ढे आये दिन हो रही सड़क दुघर्टनाएं
चुनाव आते ही जनता के ज़ख्मों पर मरहम लगाने पहुंचते हैं नेता लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी नही हो रहा है प्रमाण के रुप में बढ़ौली नेम पुर सड़क संपर्क मार्ग जबकि 191 विधान सभा क्षेत्र कादीपुर के वर्तमान विधायक माननीय श्री राजेश कुमार गौतम जी की घर तक जाने की मुख्य सड़क है। फिर भी नजर अंदाज किया जा रहा है। अब देखना यह है। कि विभाग इस पर क्या एक्शन लेता है।
के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्त पुर
In