जनपद :चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र में ग्राम पंचायत पोस्ता जयमोहनी की जयमोहनी रेंज कार्यालय में हुआ अवैध कब्जा। कब्जा होने के कारण रेंज की सभी अधिकारियों कर्मचारी हुए मौन। जिसके वजह से ग्रामीणों ने जयमोहनी रेंज के कार्यालय पर अवैध कब्जे कर इसमें गौशाला की तरह गाय भैंस आदि जानवरों को बांधने तथा गोबर की चिपडी बनाने के कार्य मे आता है। यह जयमोहनी रेंज का कार्यालय। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई एक्शन न लेने के कारण माननीय बलिराम सिंह उर्फ गोविंद सिंह के द्वारा बताया गया कि काशी वन्य जीव प्रभाव में एक लाख एकड भुमी पर अवैध कब्जा किया गया है। जिस पर वन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया
In