सुल्तानपुर
भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार ने मंगलवार को संगठनात्मक विस्तार के तहत लल्लन कुमार को सुल्तानपुर जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। यह घोषणा महासभा के एक विशेष कार्यक्रम के दौरान की गई, जिसमें संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। लल्लन कुमार की नियुक्ति से संगठन को जिले में नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष लल्लन कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले शहर के अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहब के दिखाए गए रास्ते पर चलकर वह समाज के दबे-कुचले वर्गों की सेवा करेंगे और संगठन को गांव-गांव तक मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।लल्लन कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय चमार महासभा के माध्यम से वह जनपद के गरीब, दलित, पिछड़े, हक से वंचित और बेसहारा लोगों की आवाज बनेंगे और उनके अधिकारों की लड़ाई हर स्तर पर मजबूती से लड़ते रहेंगे।
के मास न्यूज सुल्तानपुर