गाजीपुर। जनपद के मजुई-शादियाबाद मार्ग पर स्थित मजुई-दौलतपुर अण्डरपास संख्या-LLIS 23B3 को 45 दिनों तक रहेगा बन्द। प्राप्त सुचना के आधार पर आपको बताते चले कि, मजुई-शादियाबाद मार्ग पर स्थित मजुई-दौलतपुर अण्डरपास संख्या-LHS 23B को 45 दिनों तक पुल निर्माण के कारण बन्द किया जा रहा है, जिसे पुल का निर्माण तीव्र गति से रेल द्वारा किया जा सके और दुर्घटना से बचा जा सके, स्थाई प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी है, अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करे।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर
In