केमास न्यूज़ संवाद/दिनांक 8 सितंबर 2022 को हिमालय चैरिटेबल ट्रस्ट के 5वे स्थापना दिवस पर ट्रस्ट एवं नागरिक चिकित्सालय खटीमा के संयुक्त सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान महादान कैंप आयोजित किया जा रहा है ।समस्त खटीमा,बनबसा एवम टनकपुर क्षेत्र की सम्मानित नागरिकों एवं रक्त दाताओं से विनम्र निवेदन है की उक्त शिविर को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक रक्तदाता रक्तदान महादान में प्रतिभाग करे जिससे समय रहते जरूरतमंद घायल मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं की आवश्यकता पड़ने पर प्राणों की रक्षा की जा सके।इस व्हाट्सएप लिंक पर पंजीकरण कराने के लिए संपर्क करें wa.me/917465920076। आपके द्वारा रक्दान करने के बाद ट्रस्ट द्वारा आपको एक प्रसस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा
अधिक जानकारी के लिए श्री भानु प्रताप रस्तोगी जी प्रयोगशाला प्राविधिक ब्लड बैंक खटीमा से भी संपर्क करें।
+91 70178 12085
रक्तदान शिविर का स्थान:नागरिक चिकित्सालय खटीमा
समय:प्रातः 9.00 बजे से सायं 4 तक
आपके सहयोग का आकांक्षी।
डॉ ए के पाराशर
महासचिव, HC ट्रस्ट