आजमगढ़ दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के अनवारूल हक पब्लिक स्कूल में गोष्ठी का आयोजन किया गया वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बसपा नेता जावेद फराही पूर्व प्रधान ने कहा की वर्तमान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विफल नजर आ रही है नव युवकों को रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं सत्ता में आने से पहले भाजपा नेता लंबे-लंबे वादे किए और सरकार में आते ही अपने सभी वादे से मुकर गए जब उत्तर प्रदेश में 2017 से लेकर 2012 तक बसपा की सरकार थी शिक्षा के क्षेत्र में तो आप देख सकते हैं किस तरह का कार्य हुआ है और नव युवकों को रोजगार की व्यवस्था भी की गई और आज भी शासन प्रशासन बसपा कार्यकाल में किस तरह से लोगों की समस्या का समाधान करते थे यह जनता आज वह दिन याद कर रही है हम लोग मिलजुलकर इस बार उत्तर प्रदेश के आयरन लेडीस सुश्री बहन कुमारी मायावती जी को हम पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाएंगे और कहा कि हम दावे के साथ कहना चाहते हैं कि अगली बार की सरकार साप व भाजपा बेहतर सरकार हम चलाएंगे लोगों का समस्या का समाधान अधिकारी कर्मचारी मिलकर करेंगे और सपा भाजपा दोनों लोगों को हम बता देंगे की सरकार किस तरह चलाया जाता है इस बार हमारा मुख्य एजेंडा रहेगा युवाओं को रोजगार देने का वहां पर उपस्थित बसपा नेता पूर्व महा प्रधान मुस्तनीर फरही वहा पर उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग घर घर जाकर बसपा के कार्यों को पुनः बताएंगे और एक एक वोट जोड़कर बसपा की सरकार बनाएंगे वहां पर उपस्थित कालिका यादव, मुकेश, अमरजीत यादव,ध्यानचंद गौतम, राकेश यादव, संतोष प्रधान, रमेश,जयहिंद, हरिश्चंद्र गौतम गौतम, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
बसपा के कार्यकाल को याद कर रहे हैं लोग, 2022 में पुनः सरकार बनाएंगे बसपा की,पूर्व प्रधान जावेद फराही
In