करौदी कला (सुल्तानपुर )
सुल्तानपुर थाना करौंदीकला अन्तर्गत लगभग सप्ताह पूर्व हुई सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पा ली है।जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारने आये अपराधियो ने अधेड़ को गोली मार मौत के घाट उतारा था।बताते चले की ये मामला है करौंदीकला थाना क्षेत्र के पठकौली सराय ख्वाजा गांव का है।जहा बीते 24 जुलाई को देर शाम बदमाशो ने मृतक विजय बहादुर मिश्रा से उन्ही के पुत्र बबलू मिश्रा को पूछा था।बबलू मिश्रा के ना मिलने की दशा में बदमाशों ने विजय बहादुर मिश्रा को ही गोली मार कर फरार हो गए थे। पुलिस ने बबलू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अपराधियो की तलाश में जुट गई थी।अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश पर गश्त निकले थानाध्यक्ष करौंदीकला मोहम्मद अकरम खान की टीम के हाथ सफलता लगी।क्षेत्र में गश्त के दौरान मय मुखबिर इन हत्यारोपियों के देखे जाने की सूचना पर विश्वास करते हुए थानाध्यक्ष ने घेराबन्दी कर अपने टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए हत्या आरोपी राहुल मिश्रा पुत्र राम आसरे मिश्रा उर्फ नेउर निवासी पठखौली सराय ख्वाजा थाना करौंदीकला सहित एक हत्या में शामिल एक किशोर को इब्राहिमपुर पुल के करीब से गिरफ्तार करने में सफलता पाई।गिरफ्तार दोनो हत्यारोपीओ को पुलिस ने न्यायालय समक्ष किया पेश।इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष मोहम्मद अकरम खान,कांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह,पवन यादव,हर्षित यादव,दिनेश कुमार की अहम भूमिका रही।
संवाददाता सत्येंद्र कुमार के मास न्यूज़