(पवई) फुलपुर/आजमगढ़ जिले के पवई ब्लाक के अंतर्गत भीखपुर से फतनपुर जाने वाले रोड पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नीचे से जा रहा है रोड जिस पर पानी खचाखच तैर रहा है इस रोड पर सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है जिनका कहना है कि सिक्स लाइन तो इतनी अच्छी बन गई है लेकिन इस रोड का कोई मरम्मत नहीं हो रहा है जगह-जगह गड्ढा खुदा हुआ है जिस पर पानी इकट्ठा हो रहा है और आए दिन इस बारिश के मौसम पर लोग गिरते रहते हैं वहीं पर अस्थाई गांव के निवासी से पूछा गया तो उनका कहना है गांव के पानी का भी कोई निकास नहीं है पहले तो गांव का पानी बहकर ताल में चला जा रहा था लेकिन अब पानी इसी गांव में रुका रहता है जिससे गांव वालों को काफी परेशानी हो रही है उनका कहना है कि हम लोग इस बारे में ग्राम प्रधान और उच्च अधिकारियों से भी बात की गई लेकिन ना तो सड़क का निर्माण हुआ ना तो मरम्मत और ना ही नाली का निर्माण हुआ जिससे गांव वाले और सड़क पर आने जाने वाले लोगों को हो रही काफी परेशानियां अभी तक नहीं हुआ कोई निर्माण ना तो मरम्मत
पवई संवाददाता की रिपोर्ट