रामदेव मेमोरियल पी. जी. कॉलेज रानीपुर रजमो मोहम्मदपुर में पांच दिवसीय योगा प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

0
54

मोहम्मदपुर/आजमगढ़ रामदेव मेमोरियल पी. जी. कॉलेज रानीपुर रजमो मोहम्मदपुर आजमगढ़ के शिक्षा संकाय के बी. एड. विभाग के सौजन्य से पांच दिवसीय योगा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। योगा प्रशिक्षक श्री राज यादव ने योगा के गूढ़ रहस्यों और प्रक्रिया को बताये। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री डी.सी. यादव जी ने योगा का पाठ्यक्रम और योग का हमारे जीवन मे कितना बड़ा महत्त्व है, उसपे प्रकाश डाले और अपने हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किए ।
बी एड के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश जी ने योगा को जीवन का आधार बताये, उन्होनें कहा कि योग के बिना हम सब का जीवन अधूरा है। बी एड प्रवक्ता वरुण जी ने भी प्रशिक्षक जी का आभार जताते हुए कहा कि योग और मानव शरीर के तंत्रों का अटूट सम्बंध है।
योगा शिविर में डॉ अमरनाथ जी, कार्यालय अध्यक्ष श्री बरखू जी, प्रवक्ता मो. सादिक जी, प्रवक्ता रविन्द्र जी, प्रवक्ता जयंत जी, प्रवक्ता शैलेश जी, प्रवक्ता श्री मती माया जी, प्रवक्ता रेनू जी, प्रवक्ता नेहा जी, प्रवक्ता सोनी जी, प्रवक्ता अनिल जी, डॉ आलोक जी, डॉ आदित्य जी, श्री संजय जी, श्री अमर जी, श्री दिनेश जी, श्री रणबहादुर जी, श्री मनीष जी आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।

In