मनिहारी/ गाजीपुर :- आज उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री द्वारा जारी किया गया अन्य योजना उत्सव के तहत सभी लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया तो वही गाजीपुर जिला के ग्राम सभा खास मनिहारी में भी कोटेदार दीपक प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में भी राशन किट बांटा गया कोटेदार ने कहा कि सरकार जो भी योजनाएं गरीबों के हित में ला रही है उसे सभी लोग को लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है जिस तरह से कोरोना महामारी के दौरान सरकार पूरी तरह से गरीब मजदूरों के साथ खड़ी है उन्होंने यह भी कहा कि यह देश का ही नहीं वरन दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है यह मई से लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है और आज एक वाटर प्रूफ बैग भी दिया जा रहा है अति सुंदर व्यवस्था की गई थी लोगों के चेहरे खिल रहे थे जिसमें पार्वती ,अनीता, गुड्डी, चंदा ,विमला , अमरावती, कौशल्या, नीतू इत्यादि को राशन वितरण किया।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार