त्तर प्रदेश के बलिया जिले में भीषण गर्मी कहर बनकर बरस रही है. जिला अस्पताल में भीषण गर्मी के कारण बीमार 34 लोगों की पिछले दो दिनों में इलाज के दौरान मौत हो गई है. अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि मरने वालों में ज्यादातर लोग वरिष्ठ नागरिक हैं. बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर जयंत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जिले में भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. उन्होंने बताया, ‘‘पिछले दो दिन में 34 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 15 जून को 23 और 16 जून को 11 लोगों की मौत हुई है.’’ उन्होंने कहा कि मरने वाले मरीजों में ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक हैं और वे अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।सीएमएस ने लोगों को नसीहत दी है कि गर्मी में, खास तौर से धूप में अगर आवश्यक न हो, तो घर से बाहर ना निकलें, बाहर निकलने पर गर्मी व धूप में रहने से बचें और अधिक से अधिक मात्रा में जल/पेय पदार्थ का सेवन करें. उन्होंने कहा कि लू से बचाव के लिए छाता, धूप चश्मा और गमछा/दुपट्टा आदि का उपयोग अवश्य करें.
UP/बलिया में भीषण गर्मी का क़हर,34 लोगों की गई जान
In