मुड़िला / सुल्तानपुर जिले के अमहट चौराहा पर एक निजी रिसॉर्ट में बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ द्वारा उत्तर प्रदेश का 40 वां राज्य अधिवेशन हुआ। जिसमें संचालन चंद्रकिरण के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. वामन मेश्राम साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बामसेफ नई दिल्ली, मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी विकास पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, प्रो. डॉ. मायाशंकर कौशल सी ई सी मेंबर बामसेफ नई दिल्ली, जनाब चांद मोहम्मद राष्ट्रीय प्रभारी राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा नई दिल्ली । विशेष अतिथि राजीव रतन मौर्य, इंजी. जगदीश प्रसाद,जनाब कमर हैदर खान , डॉ. एस एन विश्वकर्मा, आयु. अनुपम रंजन, सिद्धांत मौर्य, डॉ. केशव प्रसाद, डॉ. नंदलाल जी थे। वक्तागण की कड़ी में धर्मेंद्र कुमार मौर्य, आर आर इंडियन, ज्ञानचंद्र प्रभाकर, निरंजन सिंह, इंद्रजीत, मनोज कुमार, महावीर रजक, अवधेश कुमार, सुधा कुशवाहा, पुष्पा यादव , तरुण यादव आदि लोग शामिल थे। अधिवेशन में निम्न मुख्य मुद्दों पर वकतव्य हुआ – ई वी एम हटाओ बैलेट पेपर लाओ, सभी जातियों का जाती आधारित जनगणना हो, सरकारी स्कूलों को मर्ज करना बंद करो ,प्रतियोगी परीक्षाओं को लीक होने से बचाए, चलो गांव की ओर, भाजपा कांग्रेस का आपसी समझदारी से ई वी एम का दुरुपयोग आदि मुद्दों पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। बहुजन मुक्ति पार्टी जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौतम, बहुजन क्रांति मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय नागवंशी, भारत मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष रामप्रसाद, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि यादव, आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे, कुल लगभग 5000 लोग अधिवेशन में शामिल हुए। बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ का 40राज्य अधिवेशन अपार सफलता के साथ संपन्न हुआ।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला