दोस्त पुर हलिया पुर
सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हलियापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना हलियापुर पुलिस टीम ने 19 अगस्त की रात पुलिस मुठभेड़ में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलियापुर पुलिस टीम ने अभियुक्त राम बहादुर निषाद पुत्र श्रीनाथ निषाद निवासी ग्राम पूरे जबर मजरा नारा अढनपुर थाना शहीद स्मारक भाले सुल्तान जनपद अमेठी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना क्षेत्र के पुराना पुलिस चेक पोस्ट आमघाट पुराना पुल मजरा हलियापुर से दबोचा।अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर,एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना हलियापुर में मुकदमा उ.प्र. गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत दर्ज था।थानाध्यक्ष तरुण पटेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष तरुण कुमार पटेल,उप निरीक्षक कैलाश सिंह यादव,कांस्टेबल प्रेमशंकर स्वामी,कांस्टेबल धनन्जय गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई।
के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर