दीदारगंज/आजमगढ़-फूलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र दीदारगंज के ग्राम सभा नौहरा शाहापुर में मृतक पारस नाथ के परिजनों का कहना है कि तीन लोगों ने मिलकर जान से मार कर कुंवर नदी में फेंक दिया वहीं परिजनों ने बताया कि इसी गांव के रहनेवाले रमेश यादव, और मिथलेश यादव शाम तकरीबन 7:00 बजे आए और सोखयती करवाने के लिए पारस नाथ को अपने बाइक से लिवाकर गए थे और उनको जान से मारकर कुंवर नदी में फेंक दिया बता दें कि वहीं जोखन से जमीनी बिवाद चल रहा था कि पुरानी रंजिश के चलते जोखन कई बार जान से मारने की धमकी भी दिया था ग्राम सभा नौहरा के किसी व्यक्ति ने अपनी भैंस को नहलाने के लिए कुंवर नदी में ले गया था कि अचानक पारस नाथ की लाश को देखा तो डर गया और सोर मचाने लगा इतने में आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए धर्मेंद्र कुमार गौतम के द्वारा परिजनों को सूचना मिलते ही रोने लगे वहीं परिजनों का कहना है कि रमेश यादव, मिथलेश यादव, जोखन, तीनो लोगों ने मिलकर मारे है। और जीभ कटे थे, एक आंख निकाल लिया, पैरों को कपड़े से बांधकर धार दार हथियार का निशान सिर में था सीने और पेट में भी था। कि मौके पर दीदारगंज थाना अध्यक्ष अपने फोर्स के साथ पहूंच कर पारस नाथ के शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
तीन दिनों से लापता पारस नाथ का शव मिला कुंवर नदी में परिजनों ने 3 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप किया तहरीर दर्ज
In