उमा शंकर दूबे के शव को आज वृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार किया गया
स्थानीय थाना अंतर्गत मंगलवार को पीट पीटकर हुई बुजुर्ग उमाशंकर दूबे की हत्या के मामले में आज वृहस्पतिवार को दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे परिजनों द्वारा शव को अंतिम संस्कार के लिए घर से ले जाया गया।
परिजनों द्वारा शव को उठाने से पहले जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को सम्बोधित एक मांग पत्र राजप्रसाद उपाध्याय विधायक सदर, राजेश गौतम विधायक कादीपुर एवं प्रदीप कुमार मिश्रा नायब तहसीलदार दोस्तपुर,विनय गौतम सीओ कादीपुर को सौंपा गया।
फ़ोन पर जिला अधिकारी सुल्तानपुर और पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर एवं राजप्रासाद उपाध्याय विधायक सदर के आश्वासन के पश्चात परिजन शव का अन्तिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए।
बुजुर्ग के शव को परिजनों के साथ विधायक सदर, श्रवण कुमार मिश्रा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कादीपुर आदि द्वारा कंघा दिया गया।
के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर