दोस्तपुर/सुल्तानपुर
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर सड़े-गले फलों को नष्ट कराया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी (नगर) दीपक पटेल,फूड सेफ्टी ऑफिसर (जयसिंहपुर) अंजनी मिश्रा और रमाशंकर पटेल के नेतृत्व में टीम ने मेजरगंज स्थित फल मंडी सहित नगर की अन्य सड़कों पर निरीक्षण किया।इस दौरान टीम ने करीब 25-30 किलो सड़े टमाटर और अन्य खराब फल जब्त कर मौके पर नष्ट करा दिया। अधिकारियों ने ठेलेवालों और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार के सड़े-गले फल बेचने पर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जनता से अपील की कि केवल ताजे और साफ-सुथरे फल-सब्जियां ही खरीदें ताकि संचारी रोगों से बचा जा सके। विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर