चोरी किया गया पिकअप, पिकअप में लगे जी पी एस के सहारे पकड़ाया

0
9

 

दोस्तपुर/ सुल्तानपुर

बीती रात गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा इटकौली में अंडे का कारोबार करने वाले मोहम्मद जमाल के घर के सामने खड़ी पिकअप को चोरों ने हाथ साफ कर दिया, पिकअप को ले जाकर धमौर थाना क्षेत्र के शाहपुर में खड़ा किया पिकअप मलिक मोहम्मद जमाल ने पिकअप में पहले ही जीपीएस लगा दिया था जिसके माध्यम से पिकअप को ट्रैक करते हुए शाहपुर में सुबह के वक्त पकड़ लिया गया जिसमें चोर अली अहमद पकड़ा गया वहीं उसके तीन साथी भाग निकले, गोसाईगंज थाना अध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है दो अन्य साथी भी पकड़े गए हैं , मुकदमा लिखा जा रहा है बाकी अन्य की तलाश पुलिस कर रही हैl

 

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 − 15 =