शौनक सुजीत देवकते ने बीएससी एग्री 7वीं सेमेस्टर प्रथम श्रेणी में विशिष्ट योग्यता के साथ उत्तीर्ण होने पर परिवार में ख़ुशी की लहर

0
319

उस्मानाबाद/परंडा तालुक़ा क्षेत्र से शौनक सुजीत देवकते ने बीएससी एग्री 7वीं सेमेस्टर प्रथम श्रेणी में विशिष्ट योग्यता के साथ उत्तीर्ण हुआ, वह महात्मा फुले कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध श्रीराम शिक्षण संस्थान, पनिव से अपनी पढ़ाई कर रहा है। प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर परिवार व क्षेत्र वासियों में ख़ुशी की लहर केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के प्रदेश महासचिव रहमान खाजा सौदागर ने शौनक सुजीत देवकते को हार्दिक शुभ कामनाये दी साथ में परिवार के लोगों मिठाई खिलाकर बधाई दी. सलाह एस. बी देवकते को केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के सलाहकार औरंगाबाद मंडल द्वारा सम्मानित किया गया और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। दत्तात्रेय सरक,अधिवक्ता शिवराज घाडगे ने शुभकामनाएं दीं

In