मनिहारी (गाजीपुर) गाजीपुर जिला के मनिहारी ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर किसी और के बैठने पर, ग्राम प्रधान संघ मनिहारी के अध्यक्ष द्वारा मना करने पर हुआ हंगामा। आपको बताते चलें कि आज ब्लाक मनिहारी पर बीडीसी सदस्य एवं ग्राम प्रधान की मिटींग रखीं गयी थी, जिसमें ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के बैठने पर मनिहारी ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष ने विरोध किया। जिसको लेकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के लोगों और वहां उपस्थित प्रतिनिधियों के बिच हाथा पाई हो गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दिया और मौके पर चार – पांच थानों की पुलिस पहुंच गयी। जिससे वहां किसी अप्रिय घटना को होने से रोका गया और शांति व्यवस्था स्थापित कि गयी। इसके बाद कई थानों की पुलिस की उपस्थिति में मीटिंग संपन्न कराई गई। जब इस संदर्भ में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि मैं इस समय क्षेत्र पंचायत सदस्य हूं, और वर्तमान ब्लॉक प्रमुख का प्रतिनिधि भी हूं, साथ ही साथ मै भारतीय जनता पार्टी का नेता हूं। मेरे बढ़ते हुए राजनीतिक कैरियर को देखकर कुछ अवांछित लोगों के द्वारा मुझे बदनाम करने कि कोशिश कि जा रही है। दुसरे तरफ ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष अंशू सिंह भी भाजपा के नेता हैं, उनका कहना है, कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जो इस समय क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, ग्राम प्रधानों एवं बीडीसी सदस्यों और अधिकारीयों को गालियां देते हैं, हमलोग अपने ग्राम के सम्मानित प्रतिनिधि हैं, और हम लोगों की इज्जत एवं मर्यादा है। हमलोग इस तरह के व्यवहार से आहत हैं, और हम लोग चाहते हैं कि वतर्मान ब्लॉक प्रमुख अपनी कुर्सी पर बैठे और हम लोग उनके साथ सम्मान पूर्वक कार्य किया जाए। उनके कुर्सी पर कोई और ना बैठे। इस संदर्भ में जब वर्तमान ब्लॉक प्रमुख से पूछा गया तो वे कुछ भी कहने से कतराते नजर आए। अब देखना है, कि ऐसे में प्रशासन की तरफ से मनिहारी ब्लॉक की इस स्थिति में क्या कदम उठाए जाते हैं।
शशिकांत
पत्रकार, के मास न्यूज, मनिहारी ब्लॉक