11000 विद्युत बोल्ट्स की चपेट में आने से दो बच्चियां झुलसी

0
107

जिला आजमगढ़ के पल्हना ब्लॉक के ग्राम लहुवां खुर्द उर्फ भीटी, पोस्ट पल्हना के निवासी श्री त्रिवेणी कुमार की पुत्री शशिबाला और उनकी भांजी सुप्रिया लाडो पिता जैनेन्द्र कुमार 4 दिसम्बर 2022 को समय 9:45 के आस पास 11000 वोल्ट बिजली का तार मकान के ऊपर से गया हुआ है जिससे विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बेखबर है शशिबाला व सुप्रिया मकान के ऊपर किसी कार्य बस गई तार की तरफ झुकाव से विद्युत चपेट में आ गई विद्युत की चपेट में आने से दोनों बच्चियों के दोनों हाथ झुलस गए और बच्चियां बेहोश हो गई, उन्हें आनन फानन में नजदीकी अस्पताल आरुषि में एडमिट कराया गया। चार दिन तक इलाज हुआ अब वे खतरे से बाहर हैं लेकिन उचित सुधार नहीं होने के कारण दोनों बच्चियों को वाराणसी के सार्थक सर्जिकल अस्पताल पहड़ियां में एडमिट कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है हर दूसरे दिन उनका मरहम पट्टी हो रहा है हॉस्पिटल में दोनों बच्चियों के लेकर परिजन बहुत चिंतित हैं परिजनों का कहना है कि 4 दिसंबर से लेकर आज 29 दिसंबर हो गया आखिर कब तक हम हॉस्पिटल में बच्चियों को लेकर रहेंगे और कब तक हमारी बच्चियां पूर्ण रूप से सही हो पाएंगी

In