केमास संवाद/खटीमा उत्तराखंड स्थित मेलाघाट गांव में एक पास्टर का घर तोड़ा दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है की प्रशासन बिना किसी नोटिस का गाँव में आया और मकान को तोड़ना शुरू कर दिया.गाँव के प्रधान को भी किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई थी जिससे ग्रामीणों में भय हो गया है की अब किसी भी समय प्रशासन आकर हमें घर से बेघर कर देगा क्यों की ग्रामीणों का कहना है की SDM बोल के गये है की सभी लोग ज़मीन खली कर दो यह वन विभाग की ज़मीन है अब प्रश्न यह उठता है की यह सब ग़रीब परिवार कहा जाएगा यदि ऐसा होता है का प्रशासन का आरोप है कि यह चर्च था लेकिन जब मौका पर पहुंच कर जांच की गई तो पता चला कि यह एक मज़दूर का घर था।
In