मुड़िला/ कादीपुर अंतर्गत ग्रामसभा लोहारा में दिनांक 21 अगस्त 2025 को चंदन पाण्डेय के घर में एक कोबरा सांप दिखा। जिसकी सूचना राहुल तिवारी सेक्टर अध्यक्ष भाजपा कादीपुर ने सर्पमित्र मुरलीवाले हौसला को दिए । मुरलीवाले हौसला ने अपनी टीम के साथ आकर कोबरा सांप का रेस्क्यू किया । मुरलीवाले हौसला को राहुल तिवारी सेक्टर अध्यक्ष भाजपा कादीपुर ने सभी ग्रामीणों के समक्ष माला और पट्टिका पहनकर सम्मानित किया गया। जिसमे चंदन पाण्डेय और शुभम यादव सहित सभी ग्रामीण उपस्थित रहे। मुरलीवाले हौसला ने सभी ग्रामीणों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन किया कि किसी भी बेजुबान जानवरों को न मारे बल्कि रेस्क्यू टीम को बुलाकर उनका रेस्क्यू करवाए। मुरलीवाले हौसला की रेस्क्यू टीम ने बताया कि कोबरा सांप को जंगल में आजाद कर दिया गया है। और कही भी सांप दिखे तो आप सब हमे तुरंत इस मोबाइल नंबर 9956274001पर सूचना दे धन्यवाद
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला