दीदारगंज आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के सहकारी समिति पर समय से राशन न मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश ग्राम प्रधान बिनोद सोनकर ने बताया कि पल्थी में राशन न पाने की वजह से आये दिन लोग सहकारी समिति के चक्कर लगाकर वापस चलें जातें है ग्रामीणों ने बताया सहकारी समिति के सचिव दिनेश कुमार सिंह एक यूनिट के पीछे दो किलो कम राशन वितरण किया जाता है
मौके पर गांव के लालचंद प्रजापति, रंजन तिवारी संजय सोनकर दिलीप पाल आदि लोग उपस्थित रहे
In